Jaunpur News समाजवादी मजदूर सभा, जौनपुर द्वारा बाबा साहब की जयंती पर स्वाभिमान-सम्मान समारोह का आयोजन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0






जौनपुर।
समाजवादी मजदूर सभा, जौनपुर द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने अर्जुन भवन में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर "स्वाभिमान-सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुई। उपस्थित सभी लोगों ने संविधान के प्रति कृतज्ञता जताते हुए बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित यादव ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज को स्वाभिमान और सम्मान के साथ जीने का हक दिया। उन्होंने कहा कि संविधान ही पीडीए समाज के लिए संजीवनी है, लेकिन आज भाजपा और संघ परिवार की नजर संविधान को कमजोर करने पर है। बाबा साहब के विचारों को कमजोर करने की साजिशें लगातार हो रही हैं।

डॉ. यादव ने इलाहाबाद की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि एक दलित मजदूर को केवल गेहूं ढोने से इनकार करने पर जिंदा जला दिया गया, जो दर्शाता है कि आज भी सामंतवाद जीवित है। समाजवादी विचारधारा ही इसका समूल नाश कर सकती है। उन्होंने कहा कि जैसे बाबा साहब ने संविधान बनाते समय सभी के साथ समानता का व्यवहार किया, वैसे ही पीडीए भी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगा।

समारोह को संबोधित करने वालों में शामिल रहे:

  • साहब लाल गौतम, प्रदेश सचिव, समाजवादी मजदूर सभा
  • डॉ. शबनम नाज़, प्रदेश सचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ
  • मनोज कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष (अध्यक्षता)
  • मंजय कन्नौजिया, जिला महासचिव (संचालन)

इलाहाबाद की घटना में मृत दलित मजदूर की याद में एक मिनट का मौन भी रखा गया।

कार्यक्रम के अंत में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब अमर रहें और बाबा साहब के सम्मान में समाजवादी मैदान में जैसे नारों के साथ पदयात्रा कर अंबेडकर तिराहे पर पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ता:
सोनी यादव, सादिक अली, राजीव यादव राजू, मनीष शर्मा, अजय यादव, बीरेंद्र यादव, विशाल कन्नौजिया, रामशंकर चौहान, आकाश यादव, सिद्धार्थ यादव, सदानंद और कुलदीप यादव मोनू।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!