India News अखिलेश यादव ने बाबा साहब की जयंती पर ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना का दिया संकल्प

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



Aawaz News 


लखनऊ, 14 अप्रैल 2025 | Aawaz News ब्यूरो

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक महत्वपूर्ण वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब देश को सिर्फ “न्याय के राज” नहीं बल्कि “सामाजिक न्याय के राज” की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सपनों का भारत तभी बनेगा जब समाज में समता, समानता और संवैधानिक मूल्यों की सच्ची स्थापना होगी।

संविधान के मूल सिद्धांतों को लागू करना होगा

अखिलेश यादव ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से शोषित, दलित और वंचित वर्गों को अधिकार दिलाए और देश को एक न्यायपूर्ण व्यवस्था दी। “संविधान की भावना को वास्तविक रूप में लागू कर, सरकार की असीमित शक्तियों को सीमित करना और नागरिकों को स्वाभिमान से जीने का अधिकार देना ही आज का सबसे बड़ा कर्तव्य है,” उन्होंने कहा।

PDA समाज को एकजुट होने का आह्वान

उन्होंने कहा कि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) समाज को अब एकजुट होकर अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ा होना होगा। “जब तक PDA समाज संगठित होकर सामाजिक न्याय के लिए दबाव नहीं बनाएगा, तब तक देश में असमानता और अन्याय खत्म नहीं होगा,” अखिलेश ने कहा।

शिक्षा और आर्थिक सुधार को बताया अहम हथियार

अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षा और आर्थिक सुधार सामाजिक न्याय को मज़बूत करने के दो सबसे प्रभावशाली हथियार हैं। “हमें PDA समाज को शिक्षित और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना होगा ताकि कोई उनका शोषण न कर सके,” उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा।

उत्पीड़न के खिलाफ सामूहिक खड़ा होना ज़रूरी

उन्होंने कहा कि हर थाने और कचहरी में PDA समाज को एक-दूसरे के साथ खड़ा होना होगा। “जब अत्याचारी देखेंगे कि 90% PDA समाज एकजुट है, तो वे उत्पीड़न करने से पहले सौ बार सोचेंगे,” अखिलेश यादव ने कहा।

‘मनविधान नहीं, संविधान चले देश’

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने दो टूक कहा, “देश को मनविधान से नहीं, संविधान से चलाना होगा। सामाजिक न्याय का राज ही PDA समाज के स्वाभिमान और सम्मान की गारंटी है।” उन्होंने कहा कि यह संघर्ष बाबासाहेब के सपनों के भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!