Ghazipur News राजकीय महिला पीजी कॉलेज गाज़ीपुर में प्रज्ञा रेंजर्स का वार्षिक पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न, छात्राओं ने लहराया परचम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



गाज़ीपुर, 9 अप्रैल 2025 – राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर में प्रज्ञा रेंजर्स का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह उत्साह और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर छात्राओं ने स्कार्फ और रेंजर्स ताली के साथ प्राचार्य प्रो. डॉ. अनीता कुमारी, जिला आयुक्त (रोवर) डॉ. शिव कुमार, रेंजर प्रभारी डॉ. शिखा सिंह और उपस्थित प्राध्यापकों का भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। संगीत विभाग और प्रज्ञा रेंजर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रेंजर छात्राओं ने बटोरे पुरस्कार, साझा किए अनुभव

कार्यक्रम में रेंजर छात्राएं – प्रज्ञा वर्मा, रागिनी कुशवाहा, अंकिता पांडेय, रिमझिम बिंद और रोली कुशवाहा ने स्काउटिंग अनुभव साझा करते हुए इसे जीवन में सीख और आनंद का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।

वर्ष भर की उपलब्धियाँ बनीं समारोह की शान

प्रज्ञा रेंजर्स ने वर्ष 2024-25 में जिला समागम में द्वितीय, विश्वविद्यालय समागम में प्रथम, तथा प्रादेशिक समागम में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। इन उपलब्धियों पर टीम को मेडल, ट्रॉफी, स्काउट कप, टीशर्ट, बैग एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए। टीम लीडर्स रितु यादव, रोली कुशवाहा, सविता, समीना, अंकिता पांडेय एवं रिमझिम बिंद ने समागम की ट्रॉफियाँ प्राचार्य को सौंपी।

मुख्य अतिथियों ने दिया प्रेरणादायक संदेश

प्राचार्य प्रो. डॉ. अनीता कुमारी ने छात्राओं को निरंतर मेहनत और एकजुटता के साथ लक्ष्य साधने की प्रेरणा दी। जिला आयुक्त (रोवर) डॉ. शिव कुमार ने स्काउटिंग के मूल मंत्र – "प्रसन्न रहो, तैयार रहो, सेवा करो" को जीवन में आत्मसात करने की सलाह दी। रेंजर प्रभारी डॉ. शिखा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी प्रदेश स्तर पर प्रज्ञा रेंजर्स का परचम लहराने की अपेक्षा जताई।

प्रशंसनीय संचालन व उपस्थिति

कार्यक्रम का संचालन रेंजर लीडर रितु यादव और संध्या राजभर ने किया। इस अवसर पर डॉ. सारिका सिंह, डॉ. संगीता, डॉ. विकास सिंह, डॉ. रामनाथ, डॉ. निरंजन कुमार, डॉ. ओम शिवानी, आयुश्री सिंह समेत महाविद्यालय परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

विभागीय प्रतियोगिताओं में भी छात्राएं रहीं अव्वल

संगीत और इतिहास विभाग की परिषदीय प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को प्राचार्य, डॉ. शिखा सिंह और डॉ. सारिका सिंह द्वारा पुरस्कार एवं मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में रेंजर, संगीत और इतिहास विभाग की मेधावी एवं उत्साही छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।


अगर आप चाहें तो मैं इस खबर को ब्लॉगर या वर्डप्रेस पोस्ट के रूप में SEO टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन और टैग्स के साथ तैयार कर सकता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!