Ghazipur News गाजीपुर में महिला से गैंगरेप की कोशिश, विरोध पर गला रेतकर फरार हुए आरोपी; दो गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



गाजीपुर न्यूज़ | आवाज़ न्यूज़ डेस्क
करंडा, गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार (गैंगरेप) की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला ने जब विरोध किया तो तीन युवकों ने उसकी साड़ी से गला दबाकर हत्या की कोशिश की और चाकू से उसका गला रेत दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा फरार है।

गाजीपुर गैंगरेप केस: कब और कहां की है घटना?

घटना 29 मार्च की है। करंडा लाल गांव के पास एक महिला अर्धनग्न अवस्था में सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल मिली। उसके गले पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को तुरंत गाजीपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

पीड़िता ने बताए आरोपियों के नाम

इलाज के बाद होश में आने पर महिला ने तीन युवकों – मोनू बिंद, सूरज बिंद और श्रवण – पर गैंगरेप की कोशिश का आरोप लगाया। महिला के अनुसार, वह तेरहवीं कार्यक्रम में रिश्तेदारों के साथ जा रही थी। रास्ते में करंडा ताल के पास आरोपियों ने सुनसान जगह पर बाइक रोक ली और जबरदस्ती करने लगे।

गला दबाने के बाद चाकू से हमला

महिला ने बचाव में एक आरोपी को चप्पल मारी, जिससे गुस्साए आरोपियों ने पहले उसकी साड़ी से गला दबाया और फिर चाकू से गला रेतकर भाग गए। बाद में डर के कारण आरोपी दोबारा लौटे और महिला को मरा समझकर मौके से फरार हो गए।

दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

पुलिस ने मोनू और सूरज को गिरफ्तार कर लिया है। श्रवण अब भी फरार है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया सब्जी काटने वाला चाकू भी बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

इलाके में दहशत, पुलिस की निगरानी बढ़ी

इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने करंडा थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और जल्द ही तीसरे आरोपी को पकड़ने का दावा किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!