Ghazipur Newsगाजीपुर: रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, जखनियां में पक्की दुकानों को किया गया ध्वस्त

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


गाजीपुर: रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, जखनियां में पक्की दुकानों को किया गया ध्वस्त



गाजीपुर न्यूज़  उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जखनियां क्षेत्र में रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे की जमीन पर किए गए अवैध पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जखनियां रेलवे क्रॉसिंग संख्या 11 के पास दर्जनों दुकानों को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया।

बिना अनुमति के बनाए गए थे पक्के निर्माण

जानकारी के अनुसार, नई सड़क बनने के बाद एक माह पूर्व कई लोगों ने रेलवे की जमीन पर बिना अनुमति के पक्का निर्माण कर दुकानें खोल ली थीं। यह अतिक्रमण नियमों के खिलाफ था, जिसे लेकर रेलवे प्रशासन लगातार कार्रवाई की चेतावनी दे रहा था।

तीन बार दी गई चेतावनी, दीवारों पर लगे थे नोटिस

रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को तीन बार चेतावनी दी थी और दीवारों पर नोटिस भी चस्पा किए गए थे। इसके बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटा, तो प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया और शुक्रवार सुबह 11 बजे कार्रवाई शुरू कर दी।

बुलडोजर कार्रवाई से मचा हड़कंप

रेलवे की इस कार्रवाई के दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। जेसीबी मशीन की मदद से सभी अवैध पक्की दुकानों को तोड़ दिया गया। प्रशासन ने साफ किया कि भविष्य में भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!