Jaunpur News जौनपुर: डेढ़ करोड़ के घोटाले में BDO, ग्राम प्रधान समेत 18 पर मुकदमा दर्ज करने का कोर्ट का आदेश

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

BDO और प्रधान ने मिलकर किया डेढ़ करोड़ का गबन


आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर: जिले के महाराजगंज ब्लॉक में सरकारी योजनाओं में घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान, उनके बेटे और तत्कालीन खंड विकास अधिकारी (BDO) समेत 18 लोगों पर एक करोड़ 58 लाख रुपये से ज्यादा की सरकारी धनराशि के गबन का आरोप है। CJM कोर्ट ने सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

क्या है मामला?

ग्राम सेनपुर कला (चारो) निवासी रामाशंकर यादव ने अधिवक्ता समर बहादुर यादव के माध्यम से कोर्ट में अर्जी दी थी कि ग्राम प्रधान शिवनाथ यादव ने अपने बेटे बृजेश यादव के साथ मिलकर पांच साल के कार्यकाल में फर्जी बिल बनवाकर विकास कार्यों का झूठा दिखावा कर पैसा निकाला।

  • सड़क, नाली, शौचालय जैसे कार्यों के नाम पर फर्जी भुगतान
  • पूर्व ग्राम प्रधान के काम को दोबारा दिखाकर पैसा निकाला
  • आवास योजना की राशि दूसरे गांव के व्यक्ति के खाते में भेजी गई
  • मनरेगा मजदूरी की राशि रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर

DM और हाईकोर्ट के आदेश पर हुई जांच में खुलासा
36 बिंदुओं पर की गई जांच में गबन की पुष्टि हुई। जांच में पाया गया कि बिना काम कराए ही सरकारी फंड का भुगतान किया गया और अधिकारियों से मिलीभगत कर बड़ी रकम हड़पी गई।

आखिरकार कोर्ट ने गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष महाराजगंज को आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!