Jaunpur News: मीरगंज में महिला के साथ मारपीट, SP से गुहार के बाद पुलिस ने दर्ज की एनसीआर

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर

जौनपुर। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव डहिया गांव की निवासी रीता सरोज पत्नी फूलचंद ने अपने पड़ोसियों पर घर में घुसकर मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब उसने इस घटना की शिकायत मीरगंज थाना पुलिस से की, तो पुलिस ने मामले को टालने की कोशिश की और सुलह की सलाह देने लगी।

SP ऑफिस पहुंची महिला, सुनवाई के बाद शुरू हुई कार्रवाई

पुलिस की लचर कार्यप्रणाली से नाराज होकर रीता सरोज पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के कार्यालय पहुंचीं और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता के अनुसार, पड़ोसी रमाकांत यादव, उनकी पत्नी और बेटी ने बच्चों के मामूली विवाद को लेकर उसके घर में घुसकर मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और स्थानीय पुलिस भी उनके खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही थी।

एसपी के निर्देश पर हरकत में आई मीरगंज पुलिस

पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. कौस्तुभ ने मीरगंज थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि मामले में उचित कार्रवाई की जाए। एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने तत्काल एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार ने बताया कि, "मामले की जांच की जा रही है, और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!