Jaunpur News चार मासिक मेडिकल नर्सिंग की तकनीकी प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट एवं मेडिकल टूल किट वितरण

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


बदलापुर/ जौनपुर

उद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश कानपुर यूपिकॉन एवं जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र जौनपुर के सहयोग से अनुसूचित जाति /जनजाति सब प्लान योजना के अंतर्गत चार माह का तकनीकी प्रशिक्षण (मेडिकल नर्सिंग) कार्यक्रम के समापन के उपरांत प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के मुख्यालय गौरी शंकर मंदिर सिंगरामऊ पर सभी मेडिकल नर्सिंग के छात्र -छात्राओं को मेडिकल किट एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी मंडल उमेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि संदीप कुमार उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र जौनपुर यूपिकॉन कार्यक्रम संयोजक अजय कुमार  द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

ज्ञातब्य हो की

संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी मंडल उमेश कुमार सिंह ने स्वरोजगार हेतु सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया जिसमें कई बड़ी उद्योगों से जोड़ने एवं बदलापुर ब्लॉक के सिंगरामऊ ग्राम में स्थापित करने हेतु मार्गदर्शन किया ताकि विभिन्न योजनाओं से  सभी प्रशिक्षणार्थी लाभान्वित हो सके।

विशिष्ट अतिथि उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार ने विभाग द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। 

जिसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से जोड़ने पर विशेष ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि इस योजना में जो भी लाभार्थी लोन आवेदन करते हैं तो उन्हें 5 लाख तक का ब्याज मुक्त धनराशि लोन के रूप में उपलब्ध कराई जा रही है उन्होंने इससे जुड़कर सभी प्रशिक्षणार्थियों को लाभांवित होने के लिए प्रेरित किया ।

विशिष्ट अतिथि यूपिकॉन कार्यक्रम संयोजक अजय कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से बताया ।  इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को यूपीकान लखनऊ क़े परियोजना  हेड संदीप धाकड़ ने  भी सम्बोधित किया,और छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणादी/ आगे सभी प्रशिक्षणार्थियों को  4 महीने के प्रशिक्षण के बाद 5000 रुपए उनके खाते में दिया जा चुका है जिससे वह अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को हुनरमंद एवं स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत है। संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने मेडिकल नर्सिंग कोर्स की सभी छात्र -छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत कंचन द्वारा प्रस्तुत किया गया संचालन डॉ.अजय तिवारी ने किया। इस अवसर पर मेडिकल की सभी छात्राएं एवं संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!