Jaunpur News सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में स्मार्टफोन पाकर छात्रों के खिले चेहरे

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



बदलापुर/जौनपुर


तहसील मुख्यालय बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में 112 टैबलेट एवं 35 स्मार्टफोन का वितरण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील प्रताप सिंह,पूर्व प्राचार्य प्रो.ब्रजेंद्र सिंह,प्रो.धीरेन्द्र पटेल,डॉ ओमप्रकाश दुबे, डॉ.कर्मचन्द यादव, डॉ.विनय दुर्गेश, डॉ.तिलक सिंह यादव,कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, राजुल सिंह, राघवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। स्मार्टफोन एवं टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले उठे। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत वितरित स्मार्टफोन और टैबलेट के प्रयोग से डिजिटल लाइब्रेरी,ई-बुक,ई-गवर्नेंस जैसी सकारात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। छात्र-छात्राएं ऑनलाइन एवं डिजिटल पढ़ाई का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।नोडल अधिकारी डॉ.मुमताज अहमद अंसारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर विजय प्रकाश,रामजीत यादव,संजय सिंह,राकेश पाल,शैलेश विश्वकर्मा सहित सत्र-2022-23 एवं 2023-24 के लाभार्थी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)