Aawaz News
बदलापुर/जौनपुर। संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने समर्थकों संग भव्य रैली में हिस्सा लिया और विभिन्न स्थानों पर बाबा साहब की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
यह रैली बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के महराजगंज से बदलापुर तक आयोजित की गई थी, जिसमें भारी संख्या में युवा साथियों की उपस्थिति रही। रैली के दौरान विधायक मिश्रा ने ग्राम कवेली, बलुआ, कनकपुर, बदलापुर खुर्द, देवरामपुर, दुगौली कला व सोनवर में बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा में विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने बाबा साहब के जीवन और उनके द्वारा समाज को दिए गए योगदान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहब के सपनों के भारत को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है और दलित, पिछड़े व वंचित समाज के उत्थान हेतु लगातार कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ल, सिद्धार्थ सिंह, लवकुश सिंह, जवाहर लाल गौतम, शेर बहादुर गौतम, रत्नेश कुमार बौद्ध, बाबादीन निषाद, प्रवीन गौतम, रामकृपाल बिंद, राजेश पाठक व हरिशंकर गौतम, सुभाष यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।