Jaunpur News खुटहन ब्लॉक के विभिन्न गांवों में अंबेडकर जयंती पर हुआ भव्य आयोजन, बाबा साहब को किया गया नमन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 




खुटहन/जौनपुर। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर खुटहन विकासखंड के विभिन्न गांवों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर बाबा साहब को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया।

ग्राम खुटहन, कैराडीह, दरना, काजी शाहपुर, इमामपुर, कबरूद्दीनपुर, मरहट सहित अन्य गांवों में ग्रामीणों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों को साझा करते हुए सामाजिक समरसता, समानता और शिक्षा के अधिकार पर चर्चा की।

कार्यक्रमों में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षों और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे जीवन समाज के पिछड़े, शोषित और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। आज उनका दिखाया मार्ग समावेशी और न्यायपूर्ण समाज की दिशा में हमारा पथदर्शक है।


इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने और उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!