जौनपुर (जलालपुर): जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के रकेशवा तकिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 35 वर्षीय विवाहित महिला ने रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान उमेश कुमार शर्मा की पुत्री विनिता उर्फ विटोला के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, घटना रात लगभग 8 बजे की है जब विनिता ने घर के एक कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाई। कमरे की कड़ी में दुपट्टा बांधकर आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
बताया जा रहा है कि विनिता की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी और उसका एक 7 वर्षीय पुत्र भी है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रही थी और उसका उपचार भी चल रहा था। घटना के समय उसके माता-पिता काम की तलाश में गुजरात में रह रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।