Jaunpur News जौनपुर में एयर पिस्टल/एयर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 





आवाज़ न्यूज़, जौनपुर। संवाददाता: सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ
उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में जौनपुर जनपद में 12 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक एयर पिस्टल एवं एयर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
इस प्री यूपी स्टेट ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग श्री रविंद्र जायसवाल ने किया।

उद्घाटन समारोह में मंत्री श्री जायसवाल ने कहा:

“देशभर से विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच है जहाँ वे अपने निशानेबाजी कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भारत का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन हो रहा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार खिलाड़ियों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिससे खिलाड़ी नर्सरी का विकास हो सके और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर नए प्रतिभागियों को अवसर मिल सके।

मुख्य बिंदु:

  • देशभर से आए निशानेबाजों ने चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन किया।
  • आयोजन से जौनपुर में खेल संस्कृति को नया आयाम मिला।
  • कार्यक्रम में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु योजनाओं की जानकारी साझा की गई।

विशेष स्वागत:
इस अवसर पर यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री श्याम सिंह यादव ने मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!