बदलापुर, जौनपुर।
बदलापुर के तेजतर्रार विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार देर शाम ब्लॉक बक्शा क्षेत्र के बनगवां गांव का दौरा किया। तीन दिन पूर्व आग की घटना में झुलसकर मौत का शिकार हुए वृद्ध दंपति के घर पहुँचकर उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
बताया गया कि बनगवां गांव में 72 वर्षीय साधू और उनकी पत्नी 71 वर्षीय शोभावती की आग में झुलसने से दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर आपदा राहत कोष से शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान कराने का आश्वासन दिया।
विधायक ने दैवीय आपदा प्रभारी से भी बात कर मृतक परिवार को तत्काल चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की। आश्वासन देकर विधायक पीड़ित परिवार से विदा हुए।
इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर है, वहीं विधायक द्वारा त्वरित पहल से परिजनों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद जगी है।