आवाज़ न्यूज़ – सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ, जौनपुर
जौनपुर।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों को कृषि, विद्युत, उद्यान, मंडी परिषद सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
फार्मर रजिस्ट्रेशन जरूरी:
जिलाधिकारी ने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी किसान आईडी (Farmer ID) अनिवार्य रूप से बनवा लें, क्योंकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत अन्य योजनाओं का लाभ केवल रजिस्टर्ड किसानों को ही मिलेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर कैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।
सिंचाई योजनाओं का लाभ:
डॉ. दिनेश चंद्र ने लघु सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों को बोरिंग योजना का लाभ दिलाया जाए। अधिशासी अभियंता ने किसानों को जानकारी दी कि वे किसी भी कार्यदिवस पर विकास भवन की तीसरी मंजिल पर या मोबाइल नंबर 8957492996 पर संपर्क कर सकते हैं।
शिकायतों का त्वरित निस्तारण:
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि किसानों से जुड़ी शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसान दिवस मनाने का उद्देश्य है कि किसानों की समस्याएं सुनी जाएं और उन्हें योजनाओं की जानकारी दी जाए।
गेहूं खरीद केंद्रों की शुरुआत:
डिप्टी आरएमओ नृपंजय पाठक ने जानकारी दी कि 17 मार्च से जिले में गेहूं खरीद केंद्र शुरू हो चुके हैं। इस वर्ष गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹2425 प्रति कुंतल निर्धारित की गई है, जो पिछले वर्ष से ₹150 अधिक है। किसान जन सेवा केंद्र, धान क्रय केंद्र, किसान मित्र ऐप या मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।
मोबाइल गेहूं क्रय केंद्रों की सुविधा:
जिलाधिकारी ने किसानों की सुविधा के लिए 40 मोबाइल क्रय केंद्र स्थापित किए हैं। जिन गांवों में एक ट्रक लोड गेहूं उपलब्ध होने की संभावना हो, वहां पर किसानों के दरवाजे पर तौल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। किसान एक दिन पहले कंट्रोल रूम नंबर 05452350857 पर कॉल कर सकते हैं।