Jaunpur News जौनपुर में खेलों को मिलेगी नई उड़ान: इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में रनिंग ट्रैक, मल्टीपरपज हॉल और तरणताल निर्माण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

जौनपुर में खेलों को मिलेगी नई उड़ान: इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में रनिंग ट्रैक, मल्टीपरपज हॉल और तरणताल निर्माण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


Aawaz News  संवाददाता – सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ, जौनपुर

जौनपुर।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बुधवार को इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर का स्थलीय निरीक्षण कर सिन्थेटिक रनिंग ट्रैक, मल्टीपरपज हॉल एवं तरणताल (स्विमिंग पूल) के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि रनिंग ट्रैक का कार्य एक महीने, जबकि मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कार्य दो महीने के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा किया जाए, ताकि जिले के खिलाड़ी इन सुविधाओं का समय पर लाभ ले सकें।

श्रमिकों से सीधा संवाद:
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर कार्यरत श्रमिकों से संवाद किया और उनके बीमा व श्रम विभाग में पंजीकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उनका श्रम विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाए।

उन्होंने श्रमिकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ये योजनाएं उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए बेहद उपयोगी हैं।

खिलाड़ियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं:
डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि जौनपुर जनपद में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों को बाहर न जाकर स्थानीय स्तर पर ही बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

मौके पर उपस्थित रहे:
इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण, क्रीड़ा विभाग के कार्यालय सहायक सुजीत विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!