Aawaz News – सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ, जौनपुर
जौनपुर।
अरुणाचल प्रदेश में तैनात भारतीय सेना के जवान सौरभ यादव का हृदयाघात से निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव सिकरारा (इटहवां) पहुंचा, जहां उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए गांव में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
गांव के लाल थे सौरभ यादव:
सौरभ यादव, गांव के लालबहादुर यादव के छोटे पुत्र थे। रविवार को परिजनों को सेना की ओर से फोन पर उनके निधन की सूचना मिली, जिससे परिवार समेत पूरे गांव में मातम छा गया। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा, और बुधवार सुबह उन्हें गांव लाया गया।
गार्ड ऑफ ऑनर और अंतिम यात्रा:
गांव में जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सैन्य सम्मान के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने नम आंखों से विदाई दी। अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। देशभक्ति के नारों और श्रद्धांजलि के गीतों से माहौल गूंज उठा।
सेना वाहन को लेकर विवाद:
जब पार्थिव शरीर को सेना के वाहन की बजाय एम्बुलेंस में लाया गया, तो सिकरारा चौराहे पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। मामले को सीओ सदर परमानंद कुशवाहा और परिजनों ने हस्तक्षेप कर शांत कराया।
गांव ने दी वीर सपूत को श्रद्धांजलि:
स्थानीय लोगों ने कहा कि सौरभ यादव जैसे वीर जवान पूरे देश की शान होते हैं। गांव में उनके साहस और देशसेवा को हमेशा याद किया जाएगा। ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा और श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम विदाई दी।।