जंघई, प्रयागराज।
बुधवार रात जंघई क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात लगभग 12 बजे देवी प्रसाद डिग्री कॉलेज, पिलखिनी के सामने हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।
मृतकों की पहचान अजय सिंह (36 वर्ष) और ओमप्रकाश सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो हंडिया थाना क्षेत्र के महजना धनूपुर गांव के निवासी थे। दोनों भाई प्रयागराज से भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र स्थित हरदुआं गांव में अपने चचेरे भाई की बेटी की चौथी में शामिल होकर लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का टायर फट गया और वाहन सड़क किनारे अनियंत्रित होकर रुक गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। अजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ओमप्रकाश सिंह ने प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जंघई चौकी इंचार्ज संजय कुमार मौर्य और सरायममरेज थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
परिवार में मचा कोहराम
मृतक अजय सिंह की पत्नी गुड़िया सिंह और ओमप्रकाश सिंह की पत्नी रेनू सिंह घटना की सूचना मिलते ही बेसुध हो गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
जीविकोपार्जन के लिए प्रयागराज में करते थे काम
मृतक भाई प्रयागराज में रहकर जीवन यापन करते थे। अजय सिंह ऑटो रिक्शा चलाते थे, जबकि ओमप्रकाश सिंह सब्जी विक्रेता थे। तीन भाइयों में ये दोनों क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर थे।
Tags: जंघई सड़क हादसा, प्रयागराज न्यूज, बाइक एक्सीडेंट, कार एक्सीडेंट, अजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दुःखद हादसा, यूपी क्राइम न्यूज