Jaunpur News : प्रेस क्लब अध्यक्ष की माता जी के निधन पर शोक सभा, पत्रकार साथियों ने दी श्रद्धांजलि

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 संवाद : चंदन जायसवाल | शाहगंज, जौनपुर




शाहगंज (जौनपुर)। जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज इकाई की एक आवश्यक शोकसभा तहसील अध्यक्ष चंदन जायसवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में प्रेस क्लब जौनपुर के अध्यक्ष श्री शम्भू सिंह की पूज्य माता जी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक सिंह की दादी जी के 25 मार्च को हृदयगति रुकने से हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।

सभा के आरंभ में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं मोक्ष की कामना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष चंदन जायसवाल ने कहा, “ईश्वर की माया के आगे हम सभी नतमस्तक हैं। भगवान पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

सभा में उपस्थित प्रमुख लोग:
सुजीत वर्मा, डॉ. कुमारेश विश्वास, राजकुमार अश्क़, फैजान अहमद, एडवोकेट राजीव रतन श्रीवास्तव, कयामुद्दीन, विजय उपाध्याय, मोहम्मद आसिफ़, पंकज जायसवाल, शशांक शेखर सिंहा, दीपक सिंह, अमित कुमार जायसवाल, मोहम्मद सैयद सज्जाद असकरी, नीरज यादव, डॉ. सर्फुद्दीन, अरुण कुमार, गुलाम साबिर, दीवाकर मिश्रा, अब्दुल कासिम, धनपाल जायसवाल सहित अन्य गणमान्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन दीपक सिंह ने किया जबकि आभार व्यक्त फैजान अहमद द्वारा किया गया।


अगर चाहें तो मैं इस खबर के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट या श्रद्धांजलि कार्ड भी बना सकता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!