Jaunpur News जौनपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न, त्योहारों को लेकर दिशा-निर्देश जारी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती सहित आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन के सहयोग की अपील की गई।

त्योहारों के दौरान सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत, पेयजल और साफ-सफाई की कोई समस्या न आए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को लटके हुए तारों को ठीक कराने और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शोभायात्रा के लिए विशेष निर्देश

  • शोभायात्रा के दौरान डीजे की आवाज एवं ऊंचाई मानकों के अनुरूप होनी चाहिए
  • शस्त्र प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  • नगर पालिका/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को 5-6 अप्रैल के मध्य प्रतिष्ठित मंदिरों और राम मंदिरों में भजन संध्या के लिए स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों की सफाई के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया गया।
  • शोभायात्रा मार्गों पर फॉगिंग और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

पुलिस प्रशासन रहेगा सतर्क

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं

  • सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी।
  • किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी
  • त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी

अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षय वर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ठ, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) आयुष श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट इंद नंदन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!