खुटहन क्षेत्र के पट्टीनरेंद्रपुर स्थित उपाध्यायपुर गांव निवासी बजरंग दल के पूर्व संयोजक अनुपम पंडित के भाई का शव बुधवार सुबह पड़ोसी गांव के एक आम के बाग में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अनुराग शर्मा (32) पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया और हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही शाहगंज क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार सिंह चौहान सहित सर्किल के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
रात में नहीं लौटे घर, सुबह मिला शव
मंगलवार शाम अनुराग अपने एक मित्र के साथ घर से निकले थे। रात लगभग आठ बजे उन्होंने अपने भाई अनुपम से मोबाइल पर बात की और थोड़ी देर में लौटने की बात कही, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर परिजन उनकी तलाश में लग गए। बुधवार सुबह घर से लगभग 200 मीटर दूर खुटहन थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव के राम रायपुर मजरे में एक आम के बाग में अनुराग का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला।
शव के पास मिली सिगरेट की डिब्बी, शरीर पर नहीं था कोई चोट का निशान
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक के शरीर पर सिर्फ एक शर्ट थी और पास में सिगरेट की डिब्बी पाई गई। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन परिस्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही इस मामले में जांच की दिशा तय करेगी।
परिजनों में कोहराम, पत्नी और बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी शालू बेसुध हैं, जबकि बेटियां लाडो और सुधी का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक की कई लोगों से पुरानी रंजिश भी थी, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। आवाज़ न्यूज़ इस घटना पर लगातार नजर बनाए हुए है और आगे की अपडेट्स जल्द साझा की जाएंगी।