Ghazipur News गाजीपुर: जंगीपुर पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 11 किलो 20 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

गाजीपुर: जंगीपुर पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 11 किलो 20 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद

गाजीपुर (जंगीपुर), शुक्रवार: गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मऊ-वाराणसी हाईवे पर अरसदपुर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान की गई। पकड़े गए आरोपी के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।


बलिया निवासी तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक की पहचान बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहाचवर गांव निवासी रंजय कुमार मौर्या (पुत्र नन्दलाल मौर्या, उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 11 किलो 20 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है।


मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल था। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ संबंधित NDPS एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)