Ghazipur News मूर्ति अनावरण व" पावस की पुहार" पुस्तक का हुआ विमोचन

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

  

मूर्ति अनावरण व" पावस की पुहार" पुस्तक का हुआ विमोचन

गाज़ीपुर जनपद के शादियाबाद थाना अंतर्गत गोलाधरी स्थित श्री रामलोचन इंटर कॉलेज के परिसर मे प्रधानाचार्य व कवि श्री गोपाल कृष्ण दूबे जी की माता स्वर्गीय उमरावती देवी जी की प्रतिमा का अनावरण  मुख्य अतिथी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (धर्म एवं आगम विभाग) के अध्यक्ष शीतला पाण्डेय जी के कर कमलों से किया गया  तत्पश्चात कार्यक्रम के दूसरे चरण में कवि कृष्णानंद दुबे गोपाल जी के पुस्तक "पावस की पुहार"का विमोचन हुआ इसके उपरान्त कवि सम्मेलन की शुरुआत गज़लकार दिलीप दीपक जी ने सरस्वती वंदना से किया  मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम मातृत्व प्रेम की अनूठी मिशाल है इस कार्यक्रम में आना हमारे लिए सौभाग्य का विषय है   कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार हरिशंकर पांडेय ने पिता के त्याग के संदर्भ में व  कवि यशवन्त यादव ने मां पर मार्मिक रचना प्रस्तुत किया प्रधानाध्यापक संजय दुबे जी ने अतिथियों को अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया प्रबंधक श्री रामनगीना दूबे ने अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर, श्री महेंद्र यादव पत्रकार पुनीत तिवारी सहित कई प्रबुद्ध जन व विद्यालय परिवार के शिक्षक गण मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन  आभार ज्ञापन कृष्णानंद गोपाल जी ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!