Ghazipur News गाजीपुर न्यूज़: सैदपुर में फास्ट फूड दुकान से युवक का शव बरामद, सुसाइड नोट मिलने से सनसनी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़ टीम, गाजीपुर | अपडेटेड: 13 मई 2025, मंगलवार

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश: जिले के सैदपुर कस्बे में मंगलवार को एक फास्ट फूड दुकान से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मनीष गुप्ता (24) पुत्र स्व. रमेश गुप्ता के रूप में हुई है, जो वाराणसी के नदेसर थाना क्षेत्र के अइला सरैया का निवासी था।

दुकान में लटका मिला शव

मनीष, अपने भांजे राहुल गुप्ता (26) के साथ सैदपुर में "चाईको बार" नाम से फास्ट फूड की दुकान चलाता था। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जब राहुल दुकान खोलने पहुंचा, तो दुकान अंदर से बंद मिली। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद दूसरी चाबी से दुकान खोली गई। अंदर मनीष का शव बिजली के तार से सीलिंग फैन से लटका मिला।

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

घटना की सूचना पर सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसे जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है।

परिवार का आरोप: प्रताड़ना और जबरन काम

मृतक की बहन भाग्यवंती देवी ने अपने सौतेले पुत्र राहुल और उसके भाई-बहनों पर मनीष को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा:

  • “मनीष दो साल से बिना उचित मजदूरी के काम कर रहा था।
  • उसे पर्याप्त खाना भी नहीं दिया जाता था।
  • वह यहां काम नहीं करना चाहता था, और तीन दिन पहले भाग गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गाजीपुर से जबरन वापस लाया।”

भाग्यवंती ने बताया कि उन्होंने नदेसर और मारूफपुर पुलिस थानों में कई बार शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस जांच जारी

सैदपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज पांडे ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुसाइड नोट और बहन के आरोपों को जांच में शामिल किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!