गाजीपुर (आवाज़ न्यूज़)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में बुधवार को काशीदास पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पूजा कार्यक्रम के दौरान बांस का खंभा पास से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली के तार से छू गया, जिससे सात लोग करंट की चपेट में आ गए। हादसे में 35 वर्षीय छोटेलाल यादव, 29 वर्षीय कल्लू, 23 वर्षीय गोरख यादव, और 19 वर्षीय अमन यादव बुरी तरह झुलस गए। इलाज के लिए मऊ के फातिमा अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीओ कासिमाबाद अनिल चंद्र तिवारी ने बताया कि तीन घायलों की हालत नाजुक है, जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
आवाज़ न्यूज़ इस घटना से जुड़ी हर अपडेट आप तक पहुंचाता रहेगा। खबर को साझा करें और सतर्क रहें।