Jaunpur News जौनपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के टॉपर्स और अभिभावकों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



आवाज़ न्यूज़ | संवाददाता – सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ, जौनपुर

जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर पर जनपद जौनपुर के शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया

हाईस्कूल के टॉप-3 छात्र-छात्राएं:

  • आस्था प्रजापति94.83%
    (सुमित्रा शिक्षा संस्थान, इ.का. विशुनपुर बजरंगनगर)

  • आयुषी शुक्ला94.67%
    (मा. शारदा इ. कॉलेज, खानापट्टी, सिकरारा)

  • रूपांशी अग्रहरि94.50%
    (सेंट थॉमस इंटर कॉलेज, शाहगंज)

इंटरमीडिएट के टॉप-3 छात्र-छात्राएं:

  • अजय यादव93.40%
    (श्री गणेश राय इंटर कॉलेज)

  • अंजलि अग्रहरि92.80%
    (ग्राम विकास इंटर कॉलेज)

  • सृष्टि त्रिपाठी92.00%
    (बालिका हिंदू इंटर कॉलेज, मुँगराबादशाहपुर)

  • दीपांशी92.00%
    (जयराजी रामाश्रय इंटर कॉलेज, रामनगर घघरिया)

जिलाधिकारी ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को मेडल, डायरी, पेन, और मिष्ठान देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके अभिभावकों को माला पहनाकर सम्मान दिया गया।

डीएम ने छात्रों से किया संवाद, भविष्य के लिए दी प्रेरणा

सम्मान समारोह में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराया गया। जौनपुर जनपद में परीक्षा सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई, जिसका परिणाम छात्रों की उत्कृष्ट सफलता में परिलक्षित हुआ।

उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनके प्रश्नों के उत्तर दिए और जीवन में आने वाली चुनौतियों से लड़ते हुए लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने कहा, “बच्चे ही भारत के विकसित भविष्य की नींव हैं। उनकी सफलता ही देश की सबसे बड़ी ताकत है।”

समारोह में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद:

  • मुख्य विकास अधिकारी – ध्रुव खाड़िया
  • सह जिला विद्यालय निरीक्षक
  • मेधावी छात्रों के अभिभावक

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!