Jaunpur News रिश्वतखोरी का खुलासा: जौनपुर के डाक विभाग के SDI को सीबीआई ने ₹25,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर
सीबीआई ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जौनपुर के मड़ियाहूं में तैनात भारतीय डाक विभाग के उप संभागीय निरीक्षक (SDI) और एक निजी व्यक्ति को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई 19 मई 2025 को दर्ज एक शिकायत के आधार पर की गई थी। शिकायत एक शाखा पोस्ट मास्टर द्वारा दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि निरीक्षण के दौरान नगदी की कमी पर SDI ने स्पष्टीकरण मांगा और फिर निलंबन से बचाने के नाम पर रिश्वत की मांग की।

सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने 17 मई को स्पष्टीकरण सौंप दिया था। उसी दिन आरोपी SDI ने उस पर रिश्वत देने का दबाव बनाया। सीबीआई ने सटीक योजना बनाकर जाल बिछाया और SDI तथा मेल मोटर चालक (निजी व्यक्ति) को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत (न्यायालय संख्या 6) में पेश किया गया। फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है। इस कार्रवाई से डाक विभाग में हड़कंप मच गया हैं 

CBIAction #RishvatkhorSDI #JaunpurNews #PostOfficeBribery #AawazNews



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!