Jaunpur News उपजिलाधिकारी शाहगंज को क्रांतिकारी पत्रकार परिषद ने सौंपा ज्ञापन, पत्रकार को न्याय दिलाने की मांग

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

उपजिलाधिकारी शाहगंज को क्रांतिकारी पत्रकार परिषद ने सौंपा ज्ञापन, पत्रकार को न्याय दिलाने की मांग


जौनपुर, शाहगंज:
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी शाहगंज को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें भटपुरा, थाना खुटहन निवासी पत्रकार धर्मेंद्र कुमार बिंद के साथ हो रही ज़्यादती की शिकायत की गई है। पत्रकारों ने बताया कि विपक्षियों द्वारा उनके घर में जबरन बांस की खूंटी से निकली डाली घुसा दी गई है, जिससे मकान की संरचना और पारिवारिक सुरक्षा प्रभावित हो रही है।

साथ ही पत्रकार धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने उनके घर की दीवार से सटाकर जबरन मड़हा बना लिया है। आरोपितों में राममिलन, श्याम कन्हैया (पुत्रगण जोखई) और राम सिधार, अखिलेश (पुत्रगण राजपति) शामिल हैं। पत्रकार ने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने पूर्व में उनके पिता की हत्या फावड़े से कर दी थी, जिसमें सभी आरोपी फिलहाल ज़मानत पर रिहा हैं।

पत्रकार परिषद ने ज्ञापन में मांग की कि हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक और थाना अध्यक्ष खुटहन द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। उपजिलाधिकारी शाहगंज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख पदाधिकारीगण:

  • राजीव रतन श्रीवास्तव (जिला सह प्रभारी)
  • चंद्रजीत यादव (जिला अध्यक्ष)
  • सुभाष चंद्र यादव (विधिक सलाहकार, वाराणसी मंडल)
  • अजय बहादुर (जिला उपाध्यक्ष)
  • मनोज सिंह सूरापुर (संगठन मंत्री)
  • अरुण कुमार यादव (तहसील अध्यक्ष)
  • रिंकू उपाध्याय, मोहम्मद आसिफ, सैयद सज्जाद आसिफ (तहसील उपाध्यक्ष)
  • नसरुद्दीन (जिला संगठन मंत्री)
  • मनोज सिंह (तहसील सचिव)
  • संदीप सोनी (ब्लॉक उपाध्यक्ष)
  • धर्मेंद्र बिंद (ब्लॉक महासचिव)
  • मोहम्मद ताज (तहसील सचिव)
  • उमेश यादव (ब्लॉक सचिव)



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!