आवाज़ न्यूज़ | संवाददाता - खेतासराय
खेतासराय (जौनपुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम अहिरोपरशुरामपुर में पैतृक जमीन के बंटवारे और रास्ते को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद भीषण मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा में कार्रवाई की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी इन्द्रसेन पुत्र ललई, उनकी पत्नी इन्द्रकला, भाई उग्रसेन पुत्र ललई और उसकी पत्नी नीलम के बीच शनिवार को जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि गाली-गलौच और मारपीट तक की नौबत आ गई।
सूचना मिलते ही एसआई कपिलदेव, हेड कांस्टेबल राकेश यादव, महिला हेड कांस्टेबल रीना देवी व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने इन्द्रसेन, इन्द्रकला, उग्रसेन और नीलम को हिरासत में लेकर थाने ले आई और धारा 151 (शांति भंग) के तहत चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। कानूनी प्रक्रिया के तहत चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।