जौनपुर | 9 मई 2025 (आवाज़ न्यूज़)
जलालपुर थाना क्षेत्र के चकिया हसनपुर गांव में शुक्रवार को एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में कीटनाशक खा लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई
मृतक की पहचान धर्मेंद्र (40 वर्ष) पुत्र रामधारी के रूप में हुई है। परिवार वालों के अनुसार शुक्रवार दोपहर धर्मेंद्र ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन तत्काल जिला अस्पताल ले गए, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की जानकारी मिलते ही जलालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और विषाक्त सेवन के कारणों को लेकर परिजनों से पूछताछ कर रही है।
आत्महत्या या दुर्घटना? पुलिस जुटी जांच में
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धर्मेंद्र ने जानबूझकर कीटनाशक खाया या यह कोई दुर्घटना थी। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।