जौनपुर। जौनपुर जिले की कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। तीन नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान इसरार पुत्र सलामु निवासी डेरीन खुबन माजरा मुज खेड़ा, थाना दनकौर, जनपद गौतम बुद्ध नगर के रूप में हुई है।
जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन के तहत कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमा संख्या में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, इसरार ने तीन नाबालिग बच्चियों को बहकाकर अगवा किया था। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 87 बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 16/17 के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी के दौरान तीनों नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में शामिल रहे:
प्रभारी अपराध निरीक्षक महमूद आलम अंसारी, उपनिरीक्षक गोविन्द मौर्य (चौकी प्रभारी पुरानी बाजार), हेड कांस्टेबल मोहम्मद अनीस, महिला कांस्टेबल नेहा दीक्षित और सर्विलांस टीम के सदस्य।