प्रयागराज/जौनपुर। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के निवासी राजकुमार मिश्रा, पुत्र रामनरेश मिश्रा, प्रयागराज के चौकी स्टेशन पर किराए पर वाहन चलाते हैं। शनिवार रात एक बड़ी वारदात उस समय हो गई जब वे सवारी लेकर निकले थे।
राजकुमार मिश्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वे चौकी स्टेशन पार्किंग में अपनी कार खड़ी किए थे, तभी तीन अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और मुंगरा बादशाहपुर तक चलने की बात कहकर 2000 रुपये में सौदा तय किया।
राजकुमार उन्हें लेकर मुंगराबादशाहपुर पार कर सुजानगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर नहर पुल के पूरब लगभग 500 मीटर आगे नहर पटरी पर पहुंचे ही थे कि तीनों ने उनके साथ मारपीट की, मोबाइल छीन लिया, और कार सहित फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित ने सुजानगंज थाने में लिखित शिकायत दी। इस संबंध में सुजानगंज थाने के एसएसआई विद्यासागर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।