Jaunpur News जौनपुर: महिला थाना प्रभारी के प्रयास से सुलझा पति-पत्नी का विवाद, डेढ़ साल बाद विवाहिता की हुई विदाई

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0
जौनपुर: महिला थाना प्रभारी के प्रयास से सुलझा पति-पत्नी का विवाद, डेढ़ साल बाद विवाहिता की हुई विदाई


जौनपुर (Jaunpur News – Woman Reunited with Husband): महिला थाना जौनपुर की प्रभारी श्यामा तिवारी के प्रयास से पति-पत्नी के बीच चल रहा लंबे समय का विवाद खत्म हो गया। सोमवार को महिला थाने में की गई काउंसलिंग के बाद करीब डेढ़ साल से मायके में रह रही विवाहिता मीना की ससुराल विदाई कराई गई।

मामला खेतासराय थाना क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी मीना और खुटहन थाना क्षेत्र के पलसू गांव निवासी इंद्रेश से जुड़ा है। दोनों की शादी वर्ष 2018 में हुई थी और प्रारंभिक वर्षों में सबकुछ सामान्य रहा। लेकिन बीते कुछ समय से आपसी मतभेद के चलते मीना अपने मायके में रहने लगी। मीना ने अपने पति इंद्रेश पर प्रताड़ना, मारपीट जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाने में तहरीर दी थी।

तहरीर पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया और समझा-बुझाकर शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में पहल की। कई दौर की बातचीत के बाद दोनों पति-पत्नी ने आपसी सहमति से एक साथ रहने का निर्णय लिया।

इसके बाद लिखित समझौते के आधार पर मीना को विधिवत रूप से उसके पति इंद्रेश के साथ विदा किया गया।

थाना प्रभारी श्यामा तिवारी ने बताया, *"हमारा उद्देश्य है कि वैवाहिक विवादों को न्याय संगत तरीके से सुलझाकर परिवारों को

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!