Jaunpur News खुटहन क्षेत्र में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में लगी आग, पिता-पुत्री समेत तीन लोग झुलसे |

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

  Khuthan Gas Cylinder Blast News

Khuthan News | Jaunpur Fire Accident | Gas Cylinder Blast Today

जौनपुर (उत्तर प्रदेश), 13 मई 2025: खुटहन थाना क्षेत्र के बीसुनपुर गांव में मंगलवार सुबह एक रसोई गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जय कुमार (उम्र 56 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय राम किशोर, अपनी पुत्री अंतिमा (उम्र 30 वर्ष) के साथ घर में खाना बना रहे थे, तभी गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। आग की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह झुलस गए।

उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे पड़ोसी अनुराग सिंह (उम्र 40 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय लालमणि सिंह भी आग की लपटों में आकर घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आग बुझाई और सभी को जिला अस्पताल जौनपुर में भर्ती कराया।

चिकित्सकों के अनुसार तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!