Jaunpur News जौनपुर: ट्रेन से हरियाणा की शराब बिहार ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार, जीआरपी की बड़ी कार्रवाई

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर: ट्रेन से हरियाणा की शराब बिहार ले जाते दो तस्कर गिरफ्तार, जीआरपी की बड़ी कार्रवाई


जौनपुर न्यूज | जीआरपी शाहगंज – जौनपुर जंक्शन जीआरपी पुलिस को गुरुवार 8 मई 2025 को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब शाहगंज जीआरपी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता और उनकी टीम ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।


जानकारी के अनुसार, जीआरपी टीम ने ट्रेन संख्या 04652 जयनगर क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान 24 बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब (750ml प्रति बोतल) बरामद की, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹17,000 बताई जा रही है। यह शराब हरियाणा से बिहार अवैध रूप से तस्करी की जा रही थी।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:


1. करनप्रीत पुत्र बलविंदर सिंह, निवासी ग्राम बहोरू, थाना चाटीविंड, जिला अमृतसर, पंजाब



2. विशाल सिंह पुत्र रवि सिंह




अभियुक्तों की तस्करी विधि: दोनों आरोपी हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर उसे बिहार ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचने की योजना में थे।


बरामद सामग्री:


24 बोतल Royal Stag ब्रांड शराब (750ml)


कुल कीमत: ₹17,000 (अनुमानित)



गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:


उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता (चौकी प्रभारी, जीआरपी शाहगंज)


हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार यादव


हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव


उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद बहुगुणा


कांस्टेबल जनार्दन यादव (पोस्ट आरपीएफ शाहगंज)



पुलिस की कार्रवाई:

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया गया। जीआरपी थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुमार सोनकर के निर्देशन में कार्रवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!