Jaunpur News जौनपुर पुलिस लाइंस में आपातकालीन हालात से निपटने के लिए मॉक ड्रिल, डीएम-एसपी सहित तमाम अधिकारियों ने लिया हिस्सा

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 




जौनपुर। जिला पुलिस लाइंस जौनपुर में बुधवार को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी डॉ. कौस्तुभ, सीएमओ, सीडीओ, और अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में यह मॉक ड्रिल आयोजित हुई।

सैकड़ों पुलिसकर्मी शामिल, आपदा प्रबंधन का किया अभ्यास

मॉक ड्रिल में सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और विभिन्न आपातकालीन स्थितियों से निपटने की प्रक्रिया का रिहर्सल किया। इस दौरान विस्फोट जैसी स्थिति को दर्शाते हुए घायलों को रेस्क्यू करने, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की त्वरित तैनाती, और राहत कार्यों का अभ्यास किया गया।

रिटायर्ड सैन्यकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका

इस मॉक ड्रिल में सेना के रिटायर्ड जवानों ने भी अहम भूमिका निभाई। रिटायर्ड सैनिक के के सिंह के नेतृत्व में टीम ने प्रशासन को आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों में सहयोग दिया। उनका अनुभव पुलिस व प्रशासन के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ।

अधिकारियों के बयान

डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा, “इस प्रकार की मॉक ड्रिल न केवल हमारी तैयारियों की परीक्षा है, बल्कि यह हमें एकजुट होकर कार्य करने की रणनीति भी सिखाती है।”

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कहा, “हमारा प्रयास है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में सभी विभागों के बीच तालमेल बना रहे और तेजी से कार्रवाई की जाए।”

सेना के पूर्व जवान के के सिंह ने कहा, “हमने अपने अनुभव से पुलिस व प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए। इस प्रकार की मॉक ड्रिल से सभी सुरक्षाकर्मियों का मनोबल बढ़ता है।”

आगामी दिनों में भी होगा मॉक ड्रिल का आयोजन

जिला प्रशासन ने बताया कि इस तरह की मॉक ड्रिल का आयोजन भविष्य में भी समय-समय पर किया जाएगा ताकि जिले को किसी भी आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रखा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!