पुलिस ने तेज की बरामदगी की कार्रवाई, हर पहलू से की जा रही जांच
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के शेखआलमपुर गांव में एक नाबालिग दलित किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने गांव के ही युवक शाहरुख पुत्र इस्माइल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है।
परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी की शीघ्र बरामदगी के लिए विशेष पुलिस टीम गठित की गई है और हर संभावित स्थान पर दबिश दी जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तकनीकी व स्थानीय स्तर पर जांच के सभी पहलुओं पर काम कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि इस संवेदनशील मामले में कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।