बदलापुर/ जौनपुर
नगर पंचायत बदलापुर के रामजानकी तिराहा के पास स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय उपवन से शनिवार की शाम फौजियों की शौर्य गाथा के उपलक्ष्य में तिरंगा यात्रा विधायक रमेशचंद्र मिश्र के नेतृत्व में निकाली गयी। जिसमें 70 मीटर लंबे तिरंगे को थामकर लोग चल रहे थे। जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होते हुए इंदिरा चौक तथा पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए घनश्यामपुर रोड स्थित अंबेडकर पार्क पर जाकर समाप्त हुई। यात्रा में भारतमाता की जय के नारों व जयघोष से पूरा नगर पंचायत बदलापुर गूंज उठा। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील मिश्र, सुनील तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि /युवा नेता वैभव सिंह, मिथिलेश सिंह, खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र द्विवेदी, पंचायत सचिव दुर्गेश तिवारी, रंजीत सिंह, अधीक्षक डा संजय दुबे,आर क़े उपाध्याय, विनोद शर्मा,प्रबंधक श्याम सिंह जय सिंह, राम कृपाल विंद, अजय सिंह, अम्बुज तिवारी, स्वतंत्र मिश्र, संदीप पाठक, साहेब लाल चौधरी, दिलीप जायसवाल, सुशील निगम खपडू, धनजय सेठ, पवन उपाध्याय, सूरज सेठ, नीरज सिंह शिवबाबा, रामसहाय पांडेय, सीओ मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ल, संदीप पाठक ग्राम प्रधान, आशा आदि उपस्थित रहे।