जौनपुर (Jaunpur Lightning Incident): मछलीशहर विकासखंड के भाटा डीह और पूराफगूई गांव में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से रिश्ते में भाई-बहन लगने वाले दो किशोर झुलस गए। घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 12 वर्षीय आयुष पटेल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि 17 वर्षीय ज्योति का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
घटना के समय गांव निवासी उमाशंकर पटेल का पुत्र आयुष और पट्टीदार उदयराज की पुत्री ज्योति खेत के पास गोबर की उपरियों को बारिश से बचाने के लिए एकत्र कर रहे थे। तभी अचानक पास ही तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों मौके पर ही मूर्छित होकर गिर पड़े।
परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, बिजली की चपेट में आने के बाद दोनों को आंखों से दिखाई देना बंद हो गया, जिसके चलते आयुष को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, ज्योति का इलाज नगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
मुख्य बिंदु:
- घटना स्थल: भाटा डीह और पूराफगूई गांव, मछलीशहर, जौनपुर
- पीड़ित: आयुष पटेल (12 वर्ष), ज्योति (17 वर्ष)
- कारण: आकाशीय बिजली गिरने से झुलसना
- स्थिति: आयुष जिला अस्पताल में भर्ती, ज्योति का उपचार स्थानीय अस्पताल में
- लक्षण: बिजली गिरने के बाद आंखों की रोशनी प्रभावित