जौनपुर (सरपतहां): जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र अंतर्गत भगासा गांव स्थित पंचायत भवन से इन्वर्टर, बैटरी और कुर्सियां सहित हजारों रुपये की सम्पत्ति चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। चोरी की इस वारदात से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।
पंचायत भवन का दरवाजा टूटा मिला
ग्राम प्रधान राम प्रकाश दूबे ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि पंचायत भवन का दरवाजा खुला है। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि अंदर से इन्वर्टर, बैटरी, कुर्सियां व अन्य सामान गायब था।
पुलिस को दी गई तहरीर
ग्राम प्रधान ने थाने में लिखित तहरीर देकर चोरी की सूचना पुलिस को दी है। उन्होंने इस घटना की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का बयान
इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि घटना अभी तक संज्ञान में नहीं है, लेकिन सूचना प्राप्त कर जांच कराई जाएगी और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।