Aawaz News
जौनपुर (सिंगरामऊ): जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के करनपुर गांव स्थित लाला की बाग में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला।
ग्रामीणों ने शव को उतारा, पुलिस को दी सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासियों ने मौके पर पहुंचकर रस्सी काटकर शव को नीचे उतारा और तुरंत सिंगरामऊ पुलिस को सूचना दी।
मृतक की पहचान सूरज चौहान के रूप में
मृतक की पहचान सूरज चौहान पुत्र प्रदीप चौहान उर्फ बबई निवासी करनपुर के रूप में की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस, घटनास्थल पर जुटी भीड़
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है और घटना के पीछे की वजह जानने की कोशिश में जुटी हुई है।?