Jaunpur News जौनपुर: गैरवाह में बनेगा 300 करोड़ की लागत वाला CBG प्लांट, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

Aawaz news 

जौनपुर सीबीजी प्लांट, गैरवाह बायो गैस यूनिट, इंडियन ऑयल जौनपुर, पराली से सीएनजी, जौनपुर रोजगार समाचार, जौनपुर इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट


जौनपुर (सरपतहां): इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा जिले के गैरवाह गांव में कंप्रेस्ड बायो गैस (CBG) प्लांट की स्थापना के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह प्लांट आने वाले दो वर्षों में तैयार होगा और हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा।

40 एकड़ भूमि में बनेगा अत्याधुनिक CBG प्लांट

कैप्टन रेवती रमण पांडेय, प्रबंध निदेशक, इंडियन ऑयल, ने भूमि पूजन कर प्लांट निर्माण की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि यह प्लांट 40 एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा और इसमें 115 टन धान की पराली से प्रतिदिन 15 टन CBG गैस का उत्पादन किया जाएगा।

पराली से बनेगी बायो-सीएनजी, प्रदूषण में आएगी कमी

यह गैस वाहनों में ईंधन के रूप में, बिजली उत्पादन और अन्य औद्योगिक कार्यों में उपयोग की जाएगी, जिससे प्रदूषण में भी कमी आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल से किसानों को पराली का उचित मूल्य मिलेगा और भूसे से जैविक खाद तैयार की जाएगी, जिससे खेती और आय दोनों में बढ़ोतरी होगी।

युवाओं को मिलेगा रोजगार, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

प्लांट की स्थापना से हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर कंपनी की ओर से एचआर अनुराग राय, विवेक कुमार, एवं स्थानीय ग्राम प्रधान विजय सिंह, अभय सिंह, अभिषेक सिंह 'पिंकू', शिवनाथ वर्मा, बाबुल सिंह, अमरेज सिंह, आलोक सिंह सहित बड़ी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!