🌍 Knee Replacement विषय पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखी राय, जौनपुर का बढ़ाया मान
📍 जौनपुर | Aawaz News ब्यूरो
जौनपुर जनपद के युवा अस्थि रोग विशेषज्ञ (Orthopedic Surgeon) डॉ. रॉबिन सिंह ने एक बार फिर जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है। दिनांक 22 जून 2025 को जॉर्जिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा सम्मेलन (International Medical Conference) में उन्हें मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया, जहां उन्होंने घुटना प्रत्यारोपण (Knee Replacement) विषय पर अपने शोध और अनुभव साझा किए।
इस तीन दिवसीय चिकित्सा सम्मेलन में विश्व भर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों की मौजूदगी में डॉ. रॉबिन सिंह ने अपनी विशेषज्ञता और मेडिकल इनोवेशन के जरिये सभी को प्रभावित किया। समापन समारोह के अवसर पर उन्हें विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. निखिल जैन द्वारा ‘यंग एम्बेसडर मेडिक्स-2 अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
🏆 जौनपुर का पहला युवा डॉक्टर जिसने विदेश में हड्डी रोग पर दिया भाषण
यह सम्मान न केवल डॉ. रॉबिन सिंह की उपलब्धि है, बल्कि पूर्वांचल और जौनपुर जिले की चिकित्सा सेवाओं के लिए गर्व का क्षण है। यह पहली बार है जब जौनपुर का कोई युवा डॉक्टर विदेश में अस्थि रोग (Bone Disease) विषय पर व्याख्यान देने और अंतरराष्ट्रीय सम्मान पाने में सफल हुआ है।
👨👦 पिता के पदचिन्हों पर चल रहे हैं डॉ. रॉबिन
डॉ. रॉबिन सिंह, प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हरेंद्र देव सिंह के पुत्र हैं, जिन्होंने ब्लड शुगर टेस्ट में विश्व रिकॉर्ड बनाया था। पिता की तरह ही डॉ. रॉबिन भी अपने क्षेत्र में निरंतर नवाचार और चिकित्सा शोध के माध्यम से जटिल ऑपरेशनों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
🌸 स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
जॉर्जिया से लौटने के बाद जब डॉ. रॉबिन वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे, तो उनके शुभचिंतकों ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट से जौनपुर तक उनका स्वागत जुलूस के रूप में किया गया। उनके कृष्णा ट्रॉमा एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
🗣️ डॉक्टर रॉबिन सिंह ने जताया आभार
इस अवसर पर डॉ. रॉबिन सिंह ने कहा –
> "यह सम्मान केवल मेरा नहीं है, यह मेरे पिता डॉ. हरेंद्र देव सिंह, जौनपुरवासियों और पूरे पूर्वांचल की चिकित्सा सेवा का परिणाम है। मैं इस मंच तक पहुंचाने के लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं।"