📍 बिस्वा, जौनपुर | Aawaz News
10 मोहर्रम — रोज़े अशूरा के मौके पर बिस्वा (जौनपुर) में अंजुमन मासूमिया रजि. द्वारा कदीम परंपरा के तहत जुलूस-ए-अज़ा निकाला गया। यह ऐतिहासिक जुलूस अपने पूर्वजों के तयशुदा मार्ग अर्ज़ानपुर और रूधौली होते हुए कर्बला मारुखपुर पहुँचा, जहाँ ताज़ियात शरीफ़ को विधिवत रूप से दफ़न किया गया।
ग़म-ए-हुसैन में डूबा माहौल
“या हुसैन, या हुसैन” की गूंज और अंजुमन के दिल छू लेने वाले नौहे, मातम और सीनाजनी से माहौल पूरी तरह ग़मगीन रहा। अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन और उनके जानिसार साथियों की कुर्बानी को याद करते हुए आंसू बहाए और श्रद्धा से भरपूर शिरकत की।
सुरक्षा और सौहार्द का संदेश
जुलूस के दौरान पुलिस व प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। शांति, अनुशासन और सौहार्द के साथ यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर अंजुमन के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर इस परंपरा को जीवंत बनाए रखने की एकजुटता और सम्मान का संदेश दिया।