Jaunpur News चलती बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर की सतर्कता से बचे सभी 14 यात्री – जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर हादसा

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



आवाज़ न्यूज़ | ब्यूरो रिपोर्ट: सुजीत वर्मा | जौनपुर।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली से वाराणसी जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। यह घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार के पास हुई।


बताया जा रहा है कि बस में कुल 14 यात्री सवार थे। अचानक आग की लपटें उठती देख बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत बस को किनारे खड़ा किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ड्राइवर की सतर्कता और त्वरित निर्णय की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।


हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक पूरी बस जल चुकी थी।


सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया। आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है।


यह घटना एक बार फिर से यात्री बसों की सुरक्षा और नियमित जांच की आवश्यकता को उजागर करती है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)