Jaunpur news खुटहन थाना क्षेत्र के दरना गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से 17 वर्षीय किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0




 Aawaz News 

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के दरना गांव में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान अंशु यादव, पुत्र सुधाकर यादव के रूप में हुई है, जो बाजार से घर लौटते समय मिट्टी की दीवार गिरने से मलबे में दब गया।


जानकारी के अनुसार, गांव के सोभनाथ यादव की करीब सौ वर्ष पुरानी कच्ची दीवार खंडहर में तब्दील हो चुकी थी। इसी दीवार के बगल से गांव का मुख्य रास्ता गुजरता है, जिससे रोजाना ग्रामीणों की आवाजाही होती है। दोपहर करीब 2 बजे अंशु बाजार से घर लौट रहा था, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर गई और वह उसके नीचे दब गया।


मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मलबा हटाया और गंभीर रूप से घायल अंशु को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।


मां और भाई का रो-रोकर बुरा हाल


मृतक की मां गीता देवी और भाई अंकित यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


सूचना पर पहुंची खुटहन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)