खुटहन, जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में शनिवार शाम हुए एक जघन्य हत्या कांड में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज दो घंटे के भीतर तीनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना उस वक्त हुई जब मामूली विवाद में मोटरसाइकिल से छिटा पड़ जाने के कारण युवक पर टंगाड़ी और कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का विवरण:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेखपुर सुतौली निवासी प्रदीप यादव ने थाना खुटहन में तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 12 जुलाई 2025 को उसके भाई संतोष यादव (उम्र लगभग 35 वर्ष) पर गाँव के ही कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। हमले में टंगाड़ी और कुल्हाड़ी का प्रयोग करते हुए उसके सिर पर कई वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज:
आवेदक की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना खुटहन पर मु0अ0सं0 195/2025 धारा 103/352/351(3) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। मुकदमे में नामजद आरोपी निम्नलिखित हैं:
1. शैलेश यादव उर्फ निलेश, पुत्र रमेश
2. चन्द्रभान, पुत्र गुरूचरन
3. सुरेन्द्र उर्फ सुक्खु, पुत्र चन्द्रभान
(सभी निवासी - गौसपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर)
त्वरित पुलिस कार्रवाई:
थाना खुटहन की पुलिस टीम ने घटना के 1 घंटे के भीतर चन्द्रभान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी शैलेश यादव एवं उसके सहयोगी सुरेन्द्र उर्फ सुक्खु को 2 घंटे के भीतर दबोच लिया गया। तीनों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक - थाना खुटहन
उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव
कांस्टेबल संजय जायसवाल
कांस्टेबल संजय चौहान