Jaunpur News जौनपुर पुलिस अलर्ट: मोहर्रम और सावन को लेकर कड़ी सुरक्षा, 23 संवेदनशील स्थानों पर चौकसी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 जौनपुर। आवाज़ न्यूज़

जौनपुर पुलिस अलर्ट: मोहर्रम और सावन को लेकर कड़ी सुरक्षा, 23 संवेदनशील स्थानों पर चौकसी


आगामी मोहर्रम जुलूस और सावन महीने की कांवड़ यात्रा को लेकर जौनपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में जिलेभर में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं।


🔴 23 संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी


SP डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि जिले के 23 स्थानों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है, जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बैठकें भी की गई हैं। लोगों को अफवाहों से दूर रहने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।


📹 CCTV और ड्रोन से होगी निगरानी


सभी प्रमुख शिवालयों, मंदिरों और मोहर्रम मार्गों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं।


11 ड्रोन कैमरों की मदद से भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।


एक सेंट्रल कंट्रोल रूम से पूरे जिले की निगरानी की व्यवस्था की गई है।

🏥 8 थानों पर अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था


अचानक होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए आठ थाना क्षेत्रों में अस्थाई अस्पताल बनाए गए हैं।

साथ ही, कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए रूट डायवर्जन योजना भी तैयार कर ली गई है।



📢 SP की अपील


पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा:


> “जनपदवासी किसी भी अफवाह या भड़काऊ गतिविधियों में न पड़ें। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें। किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”



✅ सुरक्षा का संदेश साफ है:


शांति, सौहार्द और सुरक्षा के लिए पुलिस तैयार है। प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने को पूरी तरह मुस्तैद है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)