Jaunpur News मोहर्रम के जुलूस में उमड़ी हजारों की भीड़, खुटहन पुलिस रही मुस्तैद | Aawaz News

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


📍 खुटहन, जौनपुर | Aawaz News ब्यूरो


10 मोहर्रम (रोज़-ए-अशूरा) के अवसर पर खुटहन थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मोहर्रम का जुलूस भारी भीड़ और अकीदतमंदों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। ताज़ियात शरीफ़ की रस्मों को निभाते हुए लोगों ने ग़म-ए-हुसैन में शिरकत की। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी खुटहन के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


महिला श्रद्धालुओं की भी बड़ी भागीदारी


मोहर्रम के मौके पर लगे मेला में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं, जिन्होंने ताज़िया दर्शन और शोक रस्मों में अपनी श्रद्धा व्यक्त की। यह मेला सांप्रदायिक सौहार्द और आस्था का प्रतीक बना रहा।


थाना प्रभारी ने खुद संभाली कमान


भीड़ और संवेदनशीलता को देखते हुए थाना खुटहन के प्रभारी स्वयं मौजूद रहे और पूरे जुलूस मार्ग पर पुलिस बल के साथ पैनी निगरानी रखी। हेलमेट और वायरलेस के साथ मुस्तैद नजर आए थाना प्रभारी ने स्वयं जुलूस के बीच रहकर व्यवस्था को संभाला।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)