Jaunpur news जौनपुर: गोमती नदी में डूबे दो किशोर, हनुमान घाट पर मिले कपड़े, तलाश जारी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर, 24 जुलाई।

शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान घाट पर बुधवार शाम स्नान के दौरान दो किशोरों के डूबने की दुखद घटना सामने आई है। देर रात तक दोनों की तलाश जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। परिजनों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ला ओलंदगंज निवासी परमेश कुमार माली का 15 वर्षीय पुत्र हर्षित माली और मोहम्मद शाहबाज का पुत्र जुहेब (उम्र 15 वर्ष) बुधवार देर शाम गोमती नदी के हनुमान घाट पर नहाने गए थे। स्नान करते वक्त दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए।


रात तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे और तलाश में निकल पड़े। हनुमान घाट पर पहुंचकर बच्चों के कपड़े नदी किनारे पड़े मिले, जिससे डूबने की आशंका गहराती चली गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।


देर रात तक दोनों किशोरों का कुछ पता नहीं चल सका था। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल और पीड़ित परिवार के घरों पर पहुंचकर संवेदना प्रकट करते नजर आए।


पुलिस और प्रशासन सक्रिय

स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है और किशोरों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम सुबह तक अभियान में लगी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)